IPL 2020: Virat Kohli के समर्थन में उतरे AB de Villiers, कही यह बड़ी बात | Oneindia Sports

2020-10-17 23

Only three days after seeing AB de Villiers hammer an unbeaten 73 of 33 while the rest of the batsmen from both teams couldn't score as freely, the Royal Challengers Bangalore pushed their ace batsmen to No. 6 on the same ground against the Kings XI Punjab and later suffered an eight-wicket loss.

आईपीएल सीजन 13 का मैच नंबर 33 आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा, ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नज़रें एबी डिविलियर्स की बल्लेबाज़ी पर टिकी है साथ ही हर कोई ये भी जानना चाह रहे हैं की कप्तान विराट कोहली डिविलियर्स को किस नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजेंगे। दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने डिविलियर्स को नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा था, उनसे पहले शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे, मैच आरसीबी को गवानी पड़ी और कप्तान को डिविलियर्स को इतना लेट बलबाज़ी करने के लिए भेजने के फैसले की वजह से लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। बहरहाल पूरी दुनिया चाहे विराट कोहली की आलोचना करें, चाहे जो मर्ज़ी कह ले लेकिन एबी डिविलियर्स ने अपने कप्तान का समर्थन किया है और कहा है की वो अपने कप्तान के हर फैसले का सम्मान करते हैं, साथ ही एबी ने ये भी कहा की वो अपने कप्तान के फैसले से निराश बिलकुल भी नहीं हैं।

#ABdevilliers #IPL2020